आरबीआई 5 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) की बैठक 3 दिसंबर को शुरू हो जाएगी। इस साल आरबीआई रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट्स की कमी कर चुका है। इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की उम्मीद थी। लेकिन, सितंबर तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 8.2 फीसदी रहने के बाद यह उम्मीद थोड़ी कम हो गई है। सवाल है कि आरबीआई के इंटरेस्ट रेट घटाने का स्टॉक मार्केट पर कितना असर पड़ेगा?
