आज मॉनेटरी पॉलिसी में बाजार को रेट कट की बड़ी उम्मीद है। LDR को लेकर भी राहत मिल सकती है। बड़ा सवाल ये कि इन दोनों एलान से किसको फायदा मिलेगा। किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। रेट कट हुआ तो फिक्स रेट पर लोन देने वाले बैंकों को फायदा होगा। दरें कम होने पर भी बैंक पर कोई असर नहीं होगा। इनके इंटरेस्ट खर्च नहीं बढ़ेंगे।दरें कम हुई तो रीफाइनेंसिंग के नए मौके मिलेंगे। इससे बैंकों के NIMS (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) बढ़ सकते हैं। उनको लिक्विडिटी और फंडिंग की दिक्कत नहीं आएगी।