Get App

RBI policy: बाजार को रेट कट और LDR पर बड़ी राहत की उम्मीद, जानिए किन स्टॉक्स को मिल सकता है फायदा

RBI policy : रेट कट हुआ तो फिक्स रेट पर लोन देने वाले बैंकों को फायदा होगा। दरें कम होने पर भी बैंक पर कोई असर नहीं होगा। LDR में राहत से बैंक डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा लोन दे पाएंगे। LOW LDR वाले बैंक ज्यादा लोन दे पाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 9:44 AM
RBI policy: बाजार को रेट कट और LDR पर बड़ी राहत की उम्मीद, जानिए किन स्टॉक्स को मिल सकता है फायदा
दूसरी तिमाही में HDFC बैंक का LDR रेश्यो 100 फीसदी, एक्सिस बैंक का 92 फीसदी. इंडसइंड बैंक का 87 फीसदी, कोटक बैंक का 87 फीसदी और ICICI बैंक 85 फीसदी पर था

आज मॉनेटरी पॉलिसी में बाजार को रेट कट की बड़ी उम्मीद है। LDR को लेकर भी राहत मिल सकती है। बड़ा सवाल ये कि इन दोनों एलान से किसको फायदा मिलेगा। किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। रेट कट हुआ तो फिक्स रेट पर लोन देने वाले बैंकों को फायदा होगा। दरें कम होने पर भी बैंक पर कोई असर नहीं होगा। इनके इंटरेस्ट खर्च नहीं बढ़ेंगे।दरें कम हुई तो रीफाइनेंसिंग के नए मौके मिलेंगे। इससे बैंकों के NIMS (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) बढ़ सकते हैं। उनको लिक्विडिटी और फंडिंग की दिक्कत नहीं आएगी।

किस बैंक कितने फिक्स लोन

किस बैंक कितने फिक्स लोन हैं इस पर नजर डालें तो बंधन बैंक के 77 फीसदी लोन फिक्स रेट पर हैं। वहीं,AU बैंक के 70 फीसदी,IDFC बैंक के 61 फीसदी, इंडियन बैंक के 50 फीसदी, ICICI बैंक के 31 फीसदी और एक्सिस बैंक के 30 फीसदी लोन फिक्स रेट पर हैं।

LDR में राहत से किसको फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें