Get App

RBI का ऐलान, सरकारी सिक्योरिटीज के बकाया स्टॉक के लिए इतनी रहेगी FPI लिमिट

रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक), राज्य सरकार की प्रतिभूतियों (एसजीएस) और कॉरपोरेट बॉन्ड में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के निवेश की सीमा 2024-25 के लिए प्रतिभूतियों के बकाया स्टॉक का क्रमशः छह प्रतिशत, दो प्रतिशत और 15 प्रतिशत पर बनी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 9:46 PM
RBI का ऐलान, सरकारी सिक्योरिटीज के बकाया स्टॉक के लिए इतनी रहेगी FPI लिमिट
आरबीआई की ओर से एक अहम ऐलान किया गया है।

भारत में विदेशी निवेशकों की ओर से भी काफी इंवेस्टमेंट किया जाता है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से अब एक अहम ऐलान किया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि सरकारी प्रतिभूतियों, राज्य विकास ऋण और कॉरपोरेट बॉन्ड में एफपीआई निवेश की सीमा चालू वित्त वर्ष के लिए प्रतिभूतियों के बकाया स्टॉक पर अपरिवर्तित रहेगी।

FAR

RBI कहा कि सरकारी सिक्योरिटी, राज्य विकास कर्ज और कॉरपोरेट बॉन्ड में FPI इंवेस्टमेंट की सीमा चालू वित्त वर्ष के लिए प्रतिभूतियों के बकाया स्टॉक पर क्रमशः छह प्रतिशत, दो प्रतिशत और 15 प्रतिशत पर बनी रहेगी। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि फिलहाल पात्र निवेशकों के जरिए 'निर्दिष्ट प्रतिभूतियों' में किए गए सभी निवेशों को पूरी तरह से सुलभ मार्ग (FAR) के तहत माना जाएगा।

FPI

सब समाचार

+ और भी पढ़ें