RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजे कल 6 जून को आएंगे। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बैठक के नतीजों से शेयर बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद जताई है। इसके अलावा उन्हें रेपो रेट या नीतिगत रुख के मोर्चे पर कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसकी जगह, कंपनियों की कमाई और ग्लोबल संकेतों के आधार पर अधिक हलचल की संभावना है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को RBI की इस बैठक से जुड़ी इन 6 अहम बातों पर खास नजर रखने की सलाह दी
