Get App

RBI कल लेगा ब्याज दरों पर बड़ा फैसला, शेयर बाजार की इन 6 चीजों पर रहेगी पैनी नजर

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजे कल 6 जून को आएंगे। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बैठक के नतीजों से शेयर बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद जताई है। इसके अलावा उन्हें रेपो रेट या नीतिगत रुख के मोर्चे पर कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 6:42 PM
RBI कल लेगा ब्याज दरों पर बड़ा फैसला, शेयर बाजार की इन 6 चीजों पर रहेगी पैनी नजर
RBI MPC Meet: ज्यादातर एनालिस्ट्स मानते हैं कि 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक के नतीजे कल 6 जून को आएंगे। मनीकंट्रोल से बात करने वाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बैठक के नतीजों से शेयर बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल होने की संभावना नहीं है। उन्होंने रेपो रेट में 0.25 फीसदी कटौती की उम्मीद जताई है। इसके अलावा उन्हें रेपो रेट या नीतिगत रुख के मोर्चे पर कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसकी जगह, कंपनियों की कमाई और ग्लोबल संकेतों के आधार पर अधिक हलचल की संभावना है। हालांकि उन्होंने निवेशकों को RBI की इस बैठक से जुड़ी इन 6 अहम बातों पर खास नजर रखने की सलाह दी

1. रेपो रेट में बदलाव

क्या उम्मीद की जा रही है?: ज्यादातर एनालिस्ट्स मानते हैं कि 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है, जिससे रेपो रेट घटकर 5.75% हो जाएगा। यह 2025 की तीसरी कटौती होगी। Angel One के सीनियर एनालिस्ट्स वकार जावेद खान ने कहा, “25 बीपीएस कटौती की व्यापक उम्मीद है। 50 बीपीएस की संभावना बहुत कम है। यह कदम मौजूदा विकास दर को बनाए रखने और खुदरा महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए होगा।”

क्यों जरूरी है?: रेपो रेट घटने से लोन सस्ते होते हैं, जिससे खपत और निवेश बढ़ता है और बाजार में सकारात्मक भाव आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें