Get App

RBL Bank Share: मुनाफे में भारी गिरावट के बाद भी आज का "हीरो ऑफ द डे" बना शेयर, 10% से ज्यादा की लगाई छलांग, जानिए इसके पीछे की वजह

RBL Bank Share: मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक की रेटिंग बढ़ाकर "BUY" की है और इसके लिए 220 रुपये का टारगेट दिया है। जबकि Investec ने भी रेटिंग बढ़ाकर Buy की है और इसके लिए 230 रुपये का टारगेट सेट किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 2:16 PM
RBL Bank Share: मुनाफे में भारी गिरावट के बाद भी आज का "हीरो ऑफ द डे" बना शेयर, 10% से ज्यादा की लगाई छलांग, जानिए इसके पीछे की वजह
RBL Bank Share: आरबीएल बैंक का शेयर 28 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है।

RBL Bank Share: आरबीएल बैंक का शेयर 28 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वायदा का टॉप गेनर बना हुआ है। चौथी तिमाही में RBL बैंक का मुनाफा 80% से ज्यादा घटा है लेकिन बैंक ने Q4 नतीजों के साथ गाइडेंस शानदार दिया है। बैंक ने FY26 के लिए 16-17% लोन ग्रोथ गाइडेंस दिया है। FY26 में बैंक ने MFI सेगमेंट में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है। यहीं वजह है कि आज शेयर को पंख लग गए है। वहीं ब्रोकरेज की हरी झंडी ने भी स्टॉक को आज का "हीरो ऑफ द डे" बना दिया है।

1.48 बजे के आसपास एनएसई पर आरबीएल बैंक का शेयर 20.41 रुपये यानी 10.85 फीसदी की बढ़त के साथ 208.50 रुपये पर कामकाज कर रहा है।

तेजी की क्या है वजह

बैंक ने Q4 नतीजों के साथ गाइडेंस शानदार दिया है। बैंक ने FY26 के लिए 16-17% लोन ग्रोथ गाइडेंस दिया है। FY26 में बैंक ने MFI सेगमेंट में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है।बैंक ने FY26 में स्लिपेज घटने की संभावना जताई है खासकर MFI सेगमेंट। बैंक को रिटेल सिक्योर्ड, कमर्शियल बैंकिंग से ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें