Get App

Real Estate Stock: 66% से अधिक टूट गए भाव, लेकिन शानदार छमाही पर एक्सपर्ट्स लट्टू, दी खरीदारी की सलाह

Real Estate Stock: रीयल एस्टेट सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी के शेयर 66 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स अब इस पर दांव लगा रहे हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 12, 2022 पर 12:45 PM
Real Estate Stock: 66% से अधिक टूट गए भाव, लेकिन शानदार छमाही पर एक्सपर्ट्स लट्टू, दी खरीदारी की सलाह
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने सोभा को खरीदारी की रेटिंग दी है। (Image- Sobha)

Real Estate Stock: रीयल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी सोभा डेवलपर्स के शेयर 66 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स इस पर दांव लगा रहे हैं। बढ़ी ब्याज दरों के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2022 में दमदार प्रदर्शन और स्ट्रांग लॉन्च पाइपलाइन के चलते घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।

सोभा ने इसमें निवेश के लिए 808 रुपये का टारगेट प्राइस (Sobha Share Price) फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 29 फीसदी अपसाइड है। इसका मौजूदा भाव (12 अक्टूबर) बीएसई पर 627 रुपये है।

Tracxn Tech IPO: कंपनियों की जानकारी देने वाली कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे Sobha पर दांव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें