Get App

Real Estate Stocks: रियल एस्टेट शेयरों में लौटी रौनक! 3% तक चढ़े भाव, एक्सपर्ट बोले-‘जरूरी थी यह गिरावट’

Real Estate Stocks: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 25 नवंबर को रौनक लौटते हुए दिखाई दी। लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद मंगलवार सुबह निवेशकों ने रियल्टी स्टॉक्स में खरीदारी की। इसके चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 1% से अधिक उछल गया और आज का सबसे अधिक चढ़ने वाला सेक्टोरल इंडेक्स रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 2:01 PM
Real Estate Stocks: रियल एस्टेट शेयरों में लौटी रौनक! 3% तक चढ़े भाव, एक्सपर्ट बोले-‘जरूरी थी यह गिरावट’
Real Estate Stocks: रियल्ट एस्टेट शेयरों में यह तेजी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के एक बयान के बाद दिखी

Real Estate Stocks: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार 25 नवंबर को रौनक लौटते हुए दिखाई दी। लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद मंगलवार सुबह निवेशकों ने रियल्टी स्टॉक्स में खरीदारी की। इसके चलते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स कारोबार के दौरान 1% से अधिक उछल गया और आज का सबसे अधिक चढ़ने वाला सेक्टोरल इंडेक्स रहा।

रियल्ट एस्टेट कंपनियों के शेयरों में यह तेजी RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के एक बयान के बाद देखने को मिली। RBI गवर्नर ने संकेत दिया कि ब्याज दरों में अभी आगे भी कटौती की गुंजाइश बनी हुई है। उन्होंने कहा, "अक्टूबर की MPC बैठक में यह साफ तौर पर बताया गया था कि पॉलिसी रेट्स में कटौती की गुंजाइश है। तब से, हमें जो मैक्रो-इकोनॉमिक डेटा मिला है, उससे यह नहीं पता चला है कि रेट्स कम करने की गुंजाइश कम हुई है। रेट्स कम करने की गुंजाइश जरूर है, लेकिन MPC आने वाली मीटिंग में इस पर कोई फैसला लेती है या नहीं, यह कमेटी पर निर्भर करता है।"

अगर RBI ब्याज दरें कम करता है, तो इससे होम लोन की EMI भी घटेगी। होम लोन सस्ते होने से हाउसिंग डिमांड बढ़ती है, जिसका असर रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिलता है।

रियल्टी इंडेक्स के टॉप गेनर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें