Reality stocks:निफ्टी रियल्टी 1 जून को बाजार का टॉप सेक्टोरल गेनर रहा। मुंबई में रियल एस्टेट रजिस्ट्रेशन के मजबूत आंकड़ों ने रियल्टा शेयरों को पंख लगा दिए हैं। इन आंकड़ों से पता चलता है कि ब्याज दरों में बढ़त के बावजूद प्रॉपर्टी की मांग कम नहीं हुई है। आज के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.95 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ है। सोभा लिमिटेड ओर मैक्रोटेक डेवलपर्स टॉप गेमर रहे। इंट्राडे में इनमें 5 फीसदी और 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा गोदरेज प्रॉपर्टीज, फीनिक्स मिल्स और ओबेरॉय रियल्टी दूसरे बड़े गेनर रहे।