Realty Shares : रियल्टी शेयरों में आज अच्छी रौनक है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.50 फीसदी ऊपर है। लोढ़ा, ब्रिगेड और शोभा 2 फीसदी तक चढ़े हैं। मार्गन स्ट्रैनली ने कहा हैं कि सेंचुरी टेक्सटाइल और शोभा जैसे छोटे डेवलपर्स अच्छा कर सकते हैं। इनको अच्छी ब्रिकी और सस्ते वैल्युएशन का फायदा मिलेगा। गोदरेज प्रॉपर्टीज उसकी टॉप पिक में शामिल है। मॉगन स्टेनली की रिपोर्ट के बाद रियल्टी शेयरों पर फोकस बढ़ गया है। क्या है इस रिपोर्ट में ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता ने बताया कि रियल्टी सेक्टर पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि उसका तेजी के बीच सेक्टर पर पॉजिटिव नजरिया है। हालंकि 6 महीने पहले के मुकाबले निवेशकों की दिलचस्पी घटी है।