Nifty Rebalancing : निफ्टी की छमाही समीक्षा के लिए कल एडजस्टमेंट होगा। इस रीबैलेसिंग पर नुआमा (Nuvama) ने एक रिपोर्ट निकाली है जो ये बताती है कि किन शेयरों में इनफ्लो बढ़ेगा और कहां से पैसा निकलेगा। इस खास डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि निफ्टी की कल होने वाली रीबैलेंसिंग में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ICICI बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट और L&T निफ्टी से निकल जाएंगे। इस रीबैलेंसिंग के चलते बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ICICI बैंक में इनफ्लो संभव हैं। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट और L&T से पैसा निकल सकता है।