Get App

निफ्टी की कल होगी रीबैलेंसिंग, जानिए किन शेयरों में बढ़ेगा निवेश, कहां से होगी निकासी

Nifty Rebalancing : नुआमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कल होने वाली इस रीबैलेसिंग के चलते बजाज फाइनेंस में 3.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, पावर ग्रिड में 3.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। दूसरी तरफ अदाणी एंटरप्राइजेज से 7.1 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है। जबकि L&T से 3.0 करोड़ डॉलर की निकासी हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 3:34 PM
निफ्टी की कल होगी रीबैलेंसिंग, जानिए किन शेयरों में बढ़ेगा निवेश, कहां से होगी निकासी
ICICI बैंक में 1.8 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, IDFC FIRST बैंक में इस रीबैलेसिंग के चलते 1.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है

Nifty Rebalancing : निफ्टी की छमाही समीक्षा के लिए कल एडजस्टमेंट होगा। इस रीबैलेसिंग पर नुआमा (Nuvama) ने एक रिपोर्ट निकाली है जो ये बताती है कि किन शेयरों में इनफ्लो बढ़ेगा और कहां से पैसा निकलेगा। इस खास डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि निफ्टी की कल होने वाली रीबैलेंसिंग में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ICICI बैंक निफ्टी में शामिल होंगे। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट और L&T निफ्टी से निकल जाएंगे। इस रीबैलेंसिंग के चलते बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और ICICI बैंक में इनफ्लो संभव हैं। वहीं, अदाणी एंटरप्राइज, अदाणी पोर्ट और L&T से पैसा निकल सकता है।

किन शेयरों में कितना बढ़ेगा इनफ्लो?

नुआमा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कल होने वाली इस रीबैलेसिंग के चलते बजाज फाइनेंस में 3.2 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, पावर ग्रिड में 3.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। जबकि, ICICI बैंक में 1.8 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, IDFC FIRST बैंक में इस रीबैलेसिंग के चलते 1.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें