24 जनवरी को महारत्न कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Ltd) के शेयरों में तेजी रही। शेयर ने करीब 9 प्रतिशत तक की तेजी देखी। दरअसल पावर फाइनेंस कंपनी आरईसी लिमिटेड का दिसंबर 2023 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ लगभग 13.5 प्रतिशत बढ़कर 3308.42 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही कंपनी को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत नोडल एजेंसी बनाया गया है। आरईसी, इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल्स लगाने के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज देगी। इन दो डेवलपमेंट्स के चलते कंपनी के शेयर में तेजी दिख रही है।