Market today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद घरेलू बेंचमार्क निफ्टी और सेंसेक्स में 3 अप्रैल को कारोबार की शुरुआत में गिरावट देखने को मिल सकती है। ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई अमेरिकी ट्रेड साझेदारों के लिए अपनी टैरिफ योजना का एलान किया। इसे अमेरिका में 'मुक्ति दिवस' के रूप में मनाया गया। इसके कारण ग्लोबल बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली।