Market insight : बाजार की आगे की संभावनाओं पर बात करते हुए अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट (Alchemy Capital Management) के फंड मैनेजर आलोक अग्रवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से जीएसटी में की गई कटौती बाजार की कमजोरी तो खत्म करने में एक बड़े ट्रिगर का काम कर सकती है। पीएम ने 15 अगस्त को जीएसटी में कटौती की बात कही थी। तब से बाजार में काफी उम्मीद थी। लोगों को लग रहा था कि खपत को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े कदम उठाएगी। जीएसटी को लेकर सरकार ने कल रात जो ऐलान किए वे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही थे। जीएसटी में कटौती का ग्रोथ पर पॉजिटिव असर होगा।