Get App

रेखा झुनझुनवाला को ₹7,000 करोड़ का नुकसान! सितंबर के बाद इन 3 शेयरों ने कराया सबसे अधिक घाटा

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 48,165.59 करोड़ रुपये थी। जबकि सितंबर तिमाही के अंत में इसकी वैल्यू करीब 55095.88 करोड़ रुपये थी। इस तरह सितंबर तिमाही के बाद से अबतक उनके पोर्टफोलियो में करीब 6,930.29 करोड़ रुपये या 12.6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 6:41 PM
रेखा झुनझुनवाला को ₹7,000 करोड़ का नुकसान! सितंबर के बाद इन 3 शेयरों ने कराया सबसे अधिक घाटा
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो सितंबर तिमाही के करीब 13% तक गिर चुका है

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद अब उनके पोर्टफोलियो को उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला करती हैं। शेयर बाजार में आई हालिया गिरावट का असर उनके पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है। सेंसेक्स और निफ्टी में जहां सितंबर तिमाही खत्म होने के बाद से 8-9 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो करीब 13 फीसदी तक गिर चुका है।

गुरुवार 21 नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 48,165.59 करोड़ रुपये थी। जबकि सितंबर तिमाही के अंत में इसकी वैल्यू करीब 55095.88 करोड़ रुपये थी। इस तरह सितंबर तिमाही के बाद से अबतक उनके पोर्टफोलियो में करीब 6,930.29 करोड़ रुपये या 12.6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

झुनझुनवाला का जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक होल्डिंग्स हैं, उनमें किसी ने भी सितंबर तिमाही के बाद से अब तक पॉजिटिव रिटर्न नहीं दिया है। इनमें टाइटन, कोनार्ड बायोटेक, स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स शामिल है। इन शेयरों में सितंबर तिमाही के बाद से 6 से 24 फीसदी तक की गिरावट आई है।

टाइटन (Titan)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें