Get App

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नया स्टॉक, तो इन 7 में की तगड़ी बिकवाली

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 में काफी बदलाव हुए। दिसंबर तिमाही में पोर्टफोलियो में एक नया स्टॉक शामिल हुआ है तो कई में भारी बिकवाली की। कुछ स्टॉक में इतनी भारी बिकवाली हुई कि इनमें शेयरहोल्डिंग 1 फीसदी के भी नीचे आ गई। यहां इन सभी स्टॉक के बारे में बताया जा रहा है। चेक कर मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 22, 2025 पर 4:59 PM
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नया स्टॉक, तो इन 7 में की तगड़ी बिकवाली
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दिसंबर तिमाही में एक नया स्टॉक इंवेंटरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) शामिल हुआ। रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी में प्रमोटर हैं।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दिसंबर तिमाही में एक नया स्टॉक इंवेंटरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) शामिल हुआ। रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी में प्रमोटर हैं। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में उनकी 0.23 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि उन्होंने इसकी खरीदारी दिसंबर तिमाही में नहीं की बल्कि उनके पोर्टफोलियो में यह पहले से ही था और इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयर 19 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए तो यह दिखने लगा। अभी तक जो आंकड़े आए हैं, सिर्फ इसी कंपनी के शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हुए हैं और किसी दूसरी कंपनी में हिस्सेदारी भी नहीं बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियों में भारी बिकवाली की और कुछ में तो बिकवाली काफी तेज रही जिसके चलते हिस्सेदारी एक फीसदी के भी नीचे आ गई।

Inventurus Knowledge Solutions के बारे में

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के 3,90,478 शेयर हैं जिसकी वैल्यू मौजूदा शेयर भाव के हिसाब से करीब ₹71.83 करोड़ है। बीएसई पर शुक्रवार 22 फरवरी को यह 2.17% की बढ़त के साथ ₹1839.50 पर बंद हुआ था। पिछले साल 26 दिसंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹2190.00 और पिछले महीने 28 जनवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹1476.75 पर था। कंपनी के कारोबार की बात करें तो अपने कोर एनेबलमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए हेल्थकेयर सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसकी दुनिया के कुछ बड़ों ग्लोबल हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के साथ भी कारोबारी साझेदारी है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: इन शेयरों की तेज बिकवाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें