Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दिसंबर तिमाही में एक नया स्टॉक इंवेंटरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) शामिल हुआ। रेखा झुनझुनवाला इस कंपनी में प्रमोटर हैं। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में उनकी 0.23 फीसदी हिस्सेदारी है। हालांकि उन्होंने इसकी खरीदारी दिसंबर तिमाही में नहीं की बल्कि उनके पोर्टफोलियो में यह पहले से ही था और इंवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयर 19 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए तो यह दिखने लगा। अभी तक जो आंकड़े आए हैं, सिर्फ इसी कंपनी के शेयर उनके पोर्टफोलियो में शामिल हुए हैं और किसी दूसरी कंपनी में हिस्सेदारी भी नहीं बढ़ी है। वहीं दूसरी तरफ कुछ कंपनियों में भारी बिकवाली की और कुछ में तो बिकवाली काफी तेज रही जिसके चलते हिस्सेदारी एक फीसदी के भी नीचे आ गई।