Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने कौन-सा शेयर खरीदा और कौन-सा बेचा। आमतौर पर कुछ निवेशक ऐसे भी हैं जो उनकी खरीद-बिक्री के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव करते हैं। अब कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं तो खुलासा हो रहा है कि रेखा ने किन कंपनियों पर भरोसा बढ़ाया है और किस पर कम हुआ है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अभी तक जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आए हैं, उनमें पांच में उन्होंने हिस्सेदारी कम की है जिसमें दो में तो हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गई है। खास बात ये भी है कि इन शेयरों में एक तो इस साल 44 फीसदी तक चढ़ गया है।