Rekha Jhunjhuwala Portfolio: दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhujhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही के दौरान शेयर बाजार में किए अपने निवेश में बदलाव किया है। रेखा झुनझुनवाला ने जुलाई से सिंतबर तिमाही के दौरान 2 नई कंपनियों के शेयर खरीदे हैं। वहीं 4 कंपनियों में पहले से मौजूद अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। साथ ही वह सितंबर तिमाही के दौरान 3 कंपनियों के शेयर बेचकर उससे बाहर निकल गई है। जबकि 2 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है। ये आंकड़े ट्रेंडलाइन से लिए गए हैं। बता दें कि सभी कंपनियों के लिए 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले अपने सभी निवेशकों की जानकारी देनी अनिवार्य होती है।