RIL Q4 results: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd (RIL) सालाना आधार पर 1 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस सालाना कर-पूर्व मुनाफा (annual pre-tax profit) कमाने में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़कर 79,020 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी ने कंज्यूमर बिजनेस और अपस्ट्रीम बिजनेस में निरंतर विकास गति के चलते 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड वार्षिक कंसोलिडेटेड रेवन्यू हासिल किया।