RIL AGM : बाजार की नजर कल 29 अगस्त को होने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM पर है। कल इस AGM में मुकेश अंबानी क्या एलान करते हैं, इसपर पूरे बाजार और निवेशकों की नजर होगी। ये मुश्किल हल करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के नीरज वाजपेयी ने कहा कि 3 साल पहले न्यू एनर्जी कारोबार को लेकर एलान हुआ था। कल उसको लेकर कुछ अपडेट आ सकता है। सबसे पहले ये जान लेते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं AGM में क्या सुनना चाहता है बाजार।
