Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को पिछले 2 दिनों में लगातार दूसरी रेटिंग अपग्रेड मिली है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के बाद अब ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने रिलायंस के शेयरों की रेटिंग बढ़ाई है और इसके टारगेट प्राइस में 15 फीसदी से अधिक का इजाफा किया है। मैक्वेरी ने रिलायंस पर अपनी रेटिंग को "न्यूट्रल" से बढ़ाकर "आउटपरफॉर्म" कर दिया है। साथ ही इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,300 रुपये था। यह कंपनी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से लगभग 24% की संभावित तेजी को दिखाता है।