RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 17 जनवरी को 4 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्रोकरेज फर्मों ने दिसंबर तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के बाद कंपनी के शेयर को लेकर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं और रेटिंग्स की दोबारा पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 4.4% बढ़कर 1,325 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए। सुबह 10:19 बजे, बीएसई पर शेयर 1,294 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो 2% की बढ़त को दिखाता है। वहीं इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 76,664 अंकों पर कारोबार कर रहे थे।