Get App

RIL Share Price: रिलायंस के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी, ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाए टारगेट प्राइस, जानें कारण

RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 17 जनवरी को 4 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्रोकरेज फर्मों ने दिसंबर तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के बाद कंपनी के शेयर को लेकर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं और रेटिंग्स की दोबारा पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 4.4% बढ़कर 1,325 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 1:29 PM
RIL Share Price:  रिलायंस के शेयरों में 4% से ज्यादा की तेजी, ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाए टारगेट प्राइस, जानें कारण
RIL Share Price: नुवामा रिसर्च ने रिलायंस के शेयर को 1,673 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 17 जनवरी को 4 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्रोकरेज फर्मों ने दिसंबर तिमाही के मजबूत प्रदर्शन के बाद कंपनी के शेयर को लेकर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं और रेटिंग्स की दोबारा पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुरुआती कारोबार के दौरान 4.4% बढ़कर 1,325 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए। सुबह 10:19 बजे, बीएसई पर शेयर 1,294 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जो 2% की बढ़त को दिखाता है। वहीं इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 76,664 अंकों पर कारोबार कर रहे थे।

नुवामा रिसर्च ने रिलायंस के शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,673 रुपये प्रति शेयर कर दिया। वहीं मोतीलाल ओसवाल ने भी इस शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह दोहराई है और इसका टारगेट प्राइस 26 प्रतिशत बढ़ाकर 1600 रुपये प्रति शेयर किया है।

जबकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 1,435 रुपये (पहले 1,405 रुपये) के नए टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर "ADD" की रेटिंग बरकरार रखी। HDFC सिक्योरिटीज ने भी 1,670 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ "ADD" रेटिंग बरकरार रखी।

एनालिस्ट्स के मुताबिक, ऑयल-टू-केमिकल्स(O2C) बिजनेस के मार्जिन में सुधार, डिजिटल बिजनेस के EBITDA में बढ़ोतरी और रिटेल व डिजिटल सेगमेंट में वैल्यू अनलॉक के संभावित मौके को देखते हुए कंपनी के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें