Get App

Reliance Digital Health ने Health Alliance Group में खरीदी 45% हिस्सेदारी, ₹85 करोड़ में हुई डील

फाइलिंग में कहा गया कि यह निवेश रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है और कंपनी के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का इस लेनदेन में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। Reliance Industries के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 20 दिसंबर को 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1206 रुपये पर बंद हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 8:46 AM
Reliance Digital Health ने Health Alliance Group में खरीदी 45% हिस्सेदारी, ₹85 करोड़ में हुई डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के लगभग 2 सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (RDHL) ने हेल्थ अलायंस ग्रुप इंक. (HAGI) में 45% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए 1 करोड़ डॉलर का एग्रीमेंट हुआ है। इंडियन करेंसी में यह वैल्यू लगभग 85 करोड़ रुपये होती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि HAGI अमेरिका स्थित हेल्थकेयर कंपनी है, जो 21 दिसंबर 2023 को एक डेलावेयर कॉरपोरेशन के तौर पर इनकॉरपोरेट हुई। यह संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और बाकी दुनिया में वंचितों के लिए टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशंस डिजाइन करने में माहिर है। HAGI में यह निवेश RDHL को एक वर्चुअल डायग्नोस्टिक और केयर प्लेटफॉर्म विकसित करने में सक्षम बनाएगा। इससे वंचित समुदायों के लिए हेल्थकेयर तक पहुंच का विस्तार होगा।

2 सप्ताह में पूरी होगी डील

फाइलिंग में कहा गया कि यह निवेश रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है और कंपनी के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का इस लेनदेन में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के लगभग 2 सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। इस लेनदेन के लिए किसी सरकारी या रेगुलेटरी अप्रूवल की जरूरत नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें