रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने टेक्नोलॉजी बेस्ड हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म कर्किनोस (Karkinos Healthcare) को खरीद लिया है। यह सौदा 375 करोड़ रुपये का रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शनिवार, 28 दिसंबर को बताया कि उसके पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स (RSBVL) ने जरूरी शेयरों के एलॉटमेंट के साथ कर्किनोस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कार्किनोस 24 जुलाई, 2020 को इनकॉरपोरेट हुई। यह कैंसर का जल्दी पता लगाने और इलाज के लिए टेक्नोलॉजी बेस्ड समाधान मुहैया कराती है।