Reliance Infrastructure Stock Price: अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 18 सितंबर को 20 प्रतिशत की तेजी आई और शेयर अपर सर्किट में लॉक हुआ। कंपनी ने अपना स्टैंडअलोन कर्ज 87 प्रतिशत घटा लिया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ICICI Bank और अन्य कर्जदाताओं का बकाया चुकाने के बाद अब कंपनी पर 475 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने 18 सितंबर को शेयर बाजार और मीडिया को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसका स्टैंडअलोन बेसिस पर एक्सटर्नल डेट 3,831 करोड़ रुपये से घटकर 475 करोड़ रुपये रह गया है।
