जियो प्लेटफार्म लिमिटेड (Jio Platforms Limited) और एक लीडिंग ग्लोबल सेटलाइट आधारित कॉन्टेंट कनेक्टिविटी सोल्यूशन प्रोवाइडर SES ने 14 फरवरी को एलान किया है कि उन्होंने एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है। जिसका नाम जियो स्पेस टेक्नोलॉजी लि. (Jio Space Technology Limited)है। ये ज्वाइंट वेंचर भारत में सेटेलाइट टेक्नोलॉजी पर आधारित अगली पीढ़ी की किफायती, आधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाली सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देगी।