Reliance Power Stock Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में 7 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में ही तगड़ी बिकवाली हुई और लोअर सर्किट लग गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी सेशन है, जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले शेयर में लगातार 15 दिन तेजी देखी गई थी और 1 अक्टूबर को शेयर में अपर सर्किट लगा था। 2 अक्टूबर को मार्केट गांधी जयंती के चलते बंद था।
