Get App

Reliance Power का शेयर 5% टूटा, लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लोअर सर्किट; साल 2024 में अब तक डबल कर चुका है पैसा

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 23.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 54.25 रुपये और निचला स्तर 15.53 रुपये है। शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर से करीब 11 प्रतिशत नीचे आ चुका है। एक साल में शेयर 157 प्रतिशत मजबूत हुआ है

Ritika Singhअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 1:29 PM
Reliance Power का शेयर 5% टूटा, लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लोअर सर्किट; साल 2024 में अब तक डबल कर चुका है पैसा
Reliance Power का मार्केट कैप गिरकर 19,454 करोड़ रुपये पर आ गया है।

Reliance Power Stock Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर में 7 अक्टूबर को कारोबार की शुरुआत में ही तगड़ी बिकवाली हुई और लोअर सर्किट लग गया। यह लगातार दूसरा कारोबारी सेशन है, जब शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इससे पहले शेयर में लगातार 15 दिन तेजी देखी गई थी और 1 अक्टूबर को शेयर में अपर ​सर्किट लगा था। 2 अक्टूबर को मार्केट गांधी जयंती के चलते बंद था।

रिलायंस पावर का शेयर 7 अक्टूबर को बीएसई पर सुबह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत टूटकर 48.43 रुपये पर खुला और लोअर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 19,454 करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। एक महीने के अंदर यह 60 प्रतिशत और दो सप्ताह में 27 प्रतिशत चढ़ा है।

Reliance Power बॉन्ड से जुटाएगी ₹4198 करोड़

हाल ही में रिलायंस पावर के बोर्ड ने बॉन्ड जारी कर 50 करोड़ डॉलर (करीब 4,198 करोड़ रुपये) जुटाने की मंजूरी दी है। साथ ही सभी कर्मचारियों के लिए एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस स्कीम (ESOS) को भी मंजूरी दी गई है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ‘‘रिलायंस पावर के बोर्ड ने 5 प्रतिशत सालाना ब्याज पर 50 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह राशि 5 प्रतिशत ब्याज पर 10 साल की अवधि वाले अनसिक्योर्ड फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड के जरिए जुटाई जाएगी।’’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें