Get App

रिलायंस ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन आधारित प्रदूषण मुक्त तकनीक का किया प्रदर्शन

रिलायंस इस तकनीक की पहली कमर्शियल लॉन्चिंग के पहले अपने कैप्टिव फ्लीट में बड़े पैमाने पर इस तननीक (H2ICE तकनीक) पर चलने वाले ट्रकों को शामिल करेगी। इस दौरान इस तकनीक का व्यावहारिक परीक्षण होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 9:41 AM
रिलायंस ने हैवी-ड्यूटी ट्रकों के लिए भारत की पहली हाइड्रोजन आधारित प्रदूषण मुक्त तकनीक का किया प्रदर्शन
ग्रीन हाइड्रोजन रिन्यूएबल एनर्जी या लो-कॉर्बन पावर से उत्पन्न हाइड्रोजन है। यह ईंधन का सबसे स्वच्छ रूप है

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)और उसके व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड ने 6 फरवरी को बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) में भारत के पहले हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (Internal Combustion Engine) एच2-आईसीई की तकनीक विकसित करने का खुलासा किया। यह एक हेवी ड्यूटी ट्रक है। इंडिया एनर्जी वीक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और अशोक लीलैंड दूसरे तकनीकी साझेदारों के साथ मिलकर पिछले साल से ही इस तकनीक को विकसित करने में लगे हुए थे। इस तकनीक पर विकसित पहला इंजन 2022 की शुरुआत से ही चलना शुरू हो गया है।

रिलायंस ने इस बारे में जारी अपने एक बयान में कहा है कि हाइड्रोजन टेक सोल्यूशन शून्य उत्सर्जन के करीब उत्सर्जन करेगा। यह पारंपरिक डीजल ट्रकों के बराबर प्रदर्शन करेगा और इससे शोर भी कम होगा। इस तकनीक से ट्रकों की परिचालन लागत में भी कमी आएगी। यह तकनीक प्रदूषण मुक्त परिवहन का धारणा की नई परिभाषा तय करेगी।

कमर्शियल लॉन्चिंग के पहले  रिलायंस के कैप्टिव फ्लीट में होंगे शामिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें