रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)और उसके व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड ने 6 फरवरी को बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) में भारत के पहले हाइड्रोजन आंतरिक दहन इंजन (Internal Combustion Engine) एच2-आईसीई की तकनीक विकसित करने का खुलासा किया। यह एक हेवी ड्यूटी ट्रक है। इंडिया एनर्जी वीक में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।