Get App

Religare Enterprises का शेयर बना रॉकेट, RBI की इस मंजूरी के बीच 8 दिन में आई 17% की तेजी

बर्मन फैमिली की योजना Religare Enterprises में अपनी हिस्सेदारी को 25 फीसदी से बढ़ाकर 51 फीसदी करने की है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,459.65 करोड़ रुपये हो गया है। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 2:50 PM
Religare Enterprises का शेयर बना रॉकेट, RBI की इस मंजूरी के बीच 8 दिन में आई 17% की तेजी
रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 10 दिसंबर को करीब 10 फीसदी की शानदार तेजी आई है।

Religare Enterprises share: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 10 दिसंबर को करीब 10 फीसदी की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 286.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 304.30 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बर्मन फैमिली के ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी है। बर्मन फैमिली की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 25 फीसदी से बढ़ाकर 51 फीसदी करने की है।

इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9,459.65 करोड़ रुपये हो गया है। रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान कंपनी के शेयर 17 फीसदी से अधिक भाग चुके हैं।

RBI की मंजूरी के साथ हैं ये शर्त

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आरबीआई की मंजूरी कुछ शर्तों के साथ आई है, जिसमें मौजूदा मैनेजमेंट स्ट्रक्चर को बनाए रखना और इस स्टेज पर नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति न करना शामिल है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया है, "मैनेजमेंट में बदलाव/चार प्रस्तावित डायरेक्टर्स (अभय अग्रवाल, अर्जुन लांबा, रामनाथन गुरुमूर्ति और सुरेश महालिंगम) की नियुक्ति के अनुरोध को इस स्तर पर हमारी मंजूरी नहीं है। एनबीएफसी को यह सलाह दी जाती है कि वह प्रस्तावित डायरेक्टर्स के नाम बोर्ड के प्रस्ताव के साथ प्रस्तुत करें, यह सुनिश्चित करने के बाद कि वे 'उपयुक्त और योग्य' हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें