Religare Enterprises share: रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज 10 दिसंबर को करीब 10 फीसदी की शानदार तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.13 फीसदी की बढ़त के साथ 286.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 304.30 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कंपनी में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बर्मन फैमिली के ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी है। बर्मन फैमिली की योजना कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 25 फीसदी से बढ़ाकर 51 फीसदी करने की है।
