हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance Limited) ने 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाएगी। कंपनी के शेयरधारकों ने भी इस फंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।
