Get App

Repco Home Shares: यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जुटाएगी ₹2,500 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance Limited) ने 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाएगी। कंपनी के शेयरधारकों ने भी इस फंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 2:40 PM
Repco Home Shares: यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जुटाएगी ₹2,500 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी
Repco Home Finance Share: पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance Limited) ने 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाएगी। कंपनी के शेयरधारकों ने भी इस फंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

रेप्को होम फाइनेंस ने यह प्रस्ताव अपने 25वें सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में पास किया। फंडरेजिंग योजना के तहत, कंपनी करीब 1,500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और 1,000 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करेगी।

कंपनी के बारे में

रेप्को होम फाइनेंस ने अप्रैल 2000 में चेन्नई से कारोबार शुरू किया था। कंपनी की स्थापना देश के बढ़ते हाउसिंग फाइनेंस मार्केट में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया था। यह कंपनी नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) के रूप में रजिस्टर्ड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें