Get App

Result Expectations: 10% घट सकता है कोल इंडिया का मुनाफा, जानें TATA CHEMICALS और DABUR के कैसे रहे सकते है तिमाही नतीजे

CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक शहरी मांग घटने और ठंड में देरी से Q4 पर असर संभव है। सामान्य ट्रेड घटने से Q4 नतीजों पर असर पड़ सकता है। घरेलू DABUR के FMCG कारोबार ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में संभव है। जबकि कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ फ्लैट रहने का अनुमान है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2025 पर 5:25 PM
Result Expectations: 10% घट सकता है कोल इंडिया का मुनाफा, जानें TATA CHEMICALS और DABUR के कैसे रहे सकते है तिमाही नतीजे
कल कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 10% घट सकता है।

Result Expectations: बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर रहेगी। कल निफ्टी में कोल इंडिया के नतीजे आएंगे। कल  कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 10% घट सकता है। वॉल्यूम फ्लैट रह सकते है। वहीं वायदा में डाबर, वोल्टास समेत 7 कंपनियों के नतीजे आएंगे। तो आइए डालते है नजर कैसे रह सकते है नतीजे।

COAL INDIA Q4

कल कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 10% घट सकता है। वॉल्यूम फ्लैट रह सकते है। सीएनबीसी-आवाज के पोल के मुताबिक Q4 में वॉल्यूम 1% घटकर 200 MT संभव है। Q4 में कोल बिक्री मजबूत रहने का अनुमान है। हालांकि रियलाइजेशन में कमी का नतीजों पर असर दिखेगा। कम वॉल्यूम ग्रोथ, ई-ऑक्शन कीमतें घटने का नतीजों पर असर पड़ सकता है। ई-ऑक्शन कीमतें 2% बढ़कर `2545/टन रही है। Q4 में ई-ऑक्शन वॉल्यूम 22% बढ़कर 21.5mt रहा।

DABUR Q4

सब समाचार

+ और भी पढ़ें