Result Expectations: बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर रहेगी। कल निफ्टी में कोल इंडिया के नतीजे आएंगे। कल कोल इंडिया के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। कोल इंडिया का मुनाफा 10% घट सकता है। वॉल्यूम फ्लैट रह सकते है। वहीं वायदा में डाबर, वोल्टास समेत 7 कंपनियों के नतीजे आएंगे। तो आइए डालते है नजर कैसे रह सकते है नतीजे।