Rice Stocks: केंद्र सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसका असर चावल से जुड़े शेयरों पर भी दिखा। एक तरफ घरेलू मार्केट में बिकवाली का तगड़ा दबाव रहा और मार्केट भहराकर गिर पड़े। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए, वहीं चावल से जुड़े शेयर करीब 18 फीसदी तक उछल गए। चावल से जुड़े शेयरों को सिर्फ प्रतिबंधों को हटाने से ही नहीं बल्कि निर्यात पर ड्यूटी कम करने से भी सपोर्ट मिला है।
