RIL AGM : बाजार की नजर आज 2 बजे दोपहर में होने वाली रिलायंस की AGM पर है। इस एजीएम में कौन से बड़े ऐलान हो सकते हैं, ये जानने के पहले आइए देखते हैं कि पिछली RIL AGM की बड़ी बातें कौम सी थीं। RIL की पिछली एजीएम में जियो प्लेटफॉर्म में गूगल के 4.5 अरब डॉलर के निवेश की जानकारी दी गई थी। रिटेल कारोबार में स्ट्रैटेजिक, फाइनेंशिलय निवेशकों की भी बात की गई थी। इसके साथ ही RIL बोर्ड में सऊदी अरामको चेयरमैन की नियुक्ति और न्यू एनर्जी कारोबार में 10 अरब डॉलर के निवेश की बात कही गई थी।
