Get App

RIL JIO Financial Demerger : RSIL के शेयरों की लिस्टिंग 261.85 रुपये पर हुई, एनालिस्ट्स की उम्मीद से काफी ज्यादा

RIL JIO Financial Demerger: RSIL के शेयरों के प्राइस डिस्कवरी के लिए 20 जुलाई यानी गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत सुबह 9 बजे हुई। यह स्पेशल सेशन 10 बजे खत्म हुआ। स्पेशल ट्रेडिंग सीजन के अंत में रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) के शेयर 262.85 रुपये पर लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट्स के 160-190 रुपये के अनुमान के मुकाबले काफी ज्यादा है। RSIL 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग होने जा रही है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 20, 2023 पर 11:57 AM
RIL JIO Financial Demerger : RSIL के शेयरों की लिस्टिंग 261.85 रुपये पर हुई, एनालिस्ट्स की उम्मीद से काफी ज्यादा
RIL JIO Financial Demerger : 20 जुलाई यानी गुरुवार को स्पेशल ट्रेडिंग सीजन में RIL के शेयर BSE पर 2,589 रुपये पर सेटल हुए। 19 जुलाई को शेयर का क्लोजिंग प्राइस 2,853 रुपये था।

RIL JIO Financial Demerger : स्टॉक एक्सचेंजों में स्पेशल ट्रेडिंग सीजन के अंत में रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) के शेयर 262.85 रुपये पर लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट्स के 160-190 रुपये के अनुमान के मुकाबले काफी ज्यादा है। RSIL 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग होने जा रही है। इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में बाद में कराई जाएगी। 20 जुलाई यानी गुरुवार को स्पेशल ट्रेडिंग सीजन में RIL के शेयर BSE पर 2,589 रुपये पर सेटल हुए। 19 जुलाई को शेयर का क्लोजिंग प्राइस 2,853 रुपये था।

कीर्तन ए शाह ने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर लिखा है, "चूंकि RIL 2,589 रुपये पर सेटल हुआ है तो क्या निफ्टी और Sensex गिरेंगे? टेक्निकली नहीं। इंडेक्स पर किसी तरह के असर से बचने के लिए Nifty पर RSIL की लिस्टिंग 51वें स्टॉक के  रूप में होगी और इसे वही वेट दिया जाएगा जो रिलायंस प्लस जेएफएस को वेट हासिल है।" उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे तक निफ्टी का एक्चुअल कोटेड प्राइस रिलायंस के 19 जुलाई के क्लोजिंग प्राइस को माना जाएगा। बाकी 49 शेयरों के प्राइस लावइ प्राइस होंगे। 10 बजे के बाद जब प्री-ओपन सेशन खत्म हो जाएगा तो रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में ट्रेडिंग होने लगेगी और JFS के प्राइस स्थिर रहेंगे।"

यह भी पढ़ें : Jio Financial Demerger : RIL के शेयर की एक्विजिशन कॉस्ट 95.32 फीसदी है

JFS को अलग कंपनी कंपनी के रूप में लिस्ट होने के दिन तीन दिन बाद Nifty 50 से बाहर कर दिया जाएगा। आरआईएल के वेट का उसके हिसाब से एडजस्टमेंट हो जाएगा। ऐसा उन सभी सूचकांकों में होगा, जिसका हिस्सा RIL है। शाह ने बताया कि एलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें