RIL JIO Financial Demerger : स्टॉक एक्सचेंजों में स्पेशल ट्रेडिंग सीजन के अंत में रिलायंस स्ट्रेटेजिक इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड (RSIL) के शेयर 262.85 रुपये पर लिस्ट हुए। यह एनालिस्ट्स के 160-190 रुपये के अनुमान के मुकाबले काफी ज्यादा है। RSIL 20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग होने जा रही है। इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) हो जाएगा। इसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों में बाद में कराई जाएगी। 20 जुलाई यानी गुरुवार को स्पेशल ट्रेडिंग सीजन में RIL के शेयर BSE पर 2,589 रुपये पर सेटल हुए। 19 जुलाई को शेयर का क्लोजिंग प्राइस 2,853 रुपये था।