बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर शुक्रवार 31 मार्च को 4.31% की जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उसके सिक्योर्ड क्रेडिटर्स, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स की आगामी 2 मई को बैठक होगी, जिसमें रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स (Reliance Strategic Ventures) के डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। यानी अब इस यूनिट को रिलायंस इंडस्ट्रीज से तोड़कर एक अलग कंपनी बनाई जाएगी। रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स , ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार में मौजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।