Get App

RIL Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से ऊपर चढ़ा निफ्टी, कंपनी ने जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर के लिए उठाया बड़ा कदम

मुकेश अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर शुक्रवार 31 मार्च को 4.31% की जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उसके सिक्योर्ड क्रेडिटर्स, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स की आगामी 2 मई को बैठक होगी, जिसमें रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स (Reliance Strategic Ventures) के डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 31, 2023 पर 5:06 PM
RIL Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से ऊपर चढ़ा निफ्टी, कंपनी ने जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर के लिए उठाया बड़ा कदम
डीमर्जर के बाद कंपनी का नाम बदलकर 'जियो फाइनेंशिल सर्विसेज' कर दिया जाएगा

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की अगुआई वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर शुक्रवार 31 मार्च को 4.31% की जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उसके सिक्योर्ड क्रेडिटर्स, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स की आगामी 2 मई को बैठक होगी, जिसमें रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स (Reliance Strategic Ventures) के डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। यानी अब इस यूनिट को रिलायंस इंडस्ट्रीज से तोड़कर एक अलग कंपनी बनाई जाएगी। रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स , ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक के कारोबार में मौजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है।

डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस कंपनी का नाम बदलकर 'जियो फाइनेंशिल सर्विसेज (Jio Financial Services)' कर दिया जाएगा। फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के डीमर्ज कर अलग स्वतंत्र कंपनी बनाने का लाभ यह होगा कि ये कंपनी अब वित्तीय सेवाओं पर एक्सक्लूसिव रूप से ध्यान दे पाएगी और इस सेगमेंट में मौजूद अवसरों की खोज करेगी।

नोमुरा (Nomura) ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिसके आने वाले महीनों में होने की उम्मीद है। ब्रोकरेज उम्मीद करता है कि RIL अपनी आगामी सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में फाइनेंशियल सेक्टर में ग्रोथ के लिए एक मजबूत रोडमैप तैयार करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें