मॉर्गन स्टैनली और JP मॉर्गन की रिपोर्ट के बाद RIL के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल, मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है। यही कारण है कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 3 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। फिलहाल 2.27 बजे के आसपास रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर 37.75 रुपये यानी 3.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1260.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।