Rockingdeals Circular Economy IPO Listing: कंपनियों का एक्स्ट्रा माल खरीदने वाली रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकॉनमी (Rockingdeals Circular Economy) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 213 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 140 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 300 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 114.28 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Rockingdeals Listing Gain) मिला।