HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा जारी एक ऐडेंडम के अनुसार, HDFC म्यूचुअल फंड ने कुछ इक्विटी स्कीमों के फंड मैनेजमेंट में बदलाव की घोषणा की है, जो 8 दिसंबर, 2025 से प्रभावी हो गया है। यह बदलाव रोशी जैन के कंपनी छोड़ने के बाद हुआ है, जो फिलहाल इन फंड्स को मैनेज कर रही थीं। ताजी जानकारी के मुताबिक HDFC का फ्लैगशिप फंड - HDFC फ्लेक्सी कैप फंड, अब चिराग सेतलवाड मैनेज करेंगे। फंड हाउस ने इससे पहले HDFC फोकस्ड फंड और HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड के मैनेजमेंट में भी बदलाव की घोषणा की थी। इन्हें अब गोपाल अग्रवाल और अमर काल्कुंद्रिकर (Amar Kalkundrikar)मैनेज करेंगे। काल्कुंद्रिकर इस साल अगस्त में HDFC AMC में शामिल हुए थे। वह पहले निप्पॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट में फंड मैनेजर थे।
