केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी छमाही में सरकारी बॉन्ड जारी कर 6.55 लाख करोड़ की उधारी जुटाएगी। फाइनेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस कार्यक्रम के तहत 20,000 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड भी जारी किए जाएंगे। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्र सरकार का ग्रॉस बॉरोइंग प्रोग्राम बढ़ाकर 15.43 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया था, जबकि नेट बॉरोइंग 11.8 लाख करोड़ था।