Forex Market : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वित्त वर्ष 2026 की पहली मौद्रिक नीति से पहले 9 अप्रैल को रुपया 21 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। ग्लोबल ट्रेड में उथल-पुथल के कारण केंद्रीय बैंक द्वारा रेपो दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ लागू होने के कारण जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के कारण बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज 86.45 पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 86.24 के स्तर पर बंद हुआ था।