Edelweiss Broking सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने बताया है कि इस इश्यू के तहत जारी NCDs का फेस वैल्यू 1000 रुपये होगा। इश्यू का बेस साइज 150 करोड़ रुपये है। वहीं इस इश्यू के साथ 150 करोड़ रुपये का ग्रीन-शू ऑप्शन संलग्न है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर 150 करोड़ रुपये का बेस इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो जाता है तो कंपनी के पास 150 करोड़ रुपये का इश्यू और जारी करने का विकल्प होगा।