घरेलू मार्केट से लगातार निकासी के चलते भारतीय करेंसी रुपये (Rupee) ने अपनी ताकत खो दी और 16 नवंबर को 14 पैसे की गिरावट के साथ 83.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। हालांकि RBI ने रुपये को 83.30 प्रति डॉलर से नीचे गिरने से रोकने की कोशिशें जारी रखी हैं तो घाटा सीमित हो गया है। अब आगे की बात करें तो रुपये की मौजूदा स्थिति को देखते हुए घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने नवंबर एक्सपायरी वाले USDINR के लिए इसे 83.10 के टारगेट प्राइस 83.10 पर सेल करने की सलाह दी है। इसमें 83.40 के लेवल पर स्टॉप लॉस रखें।