रिजर्व बैंक (RBI) 4 सितंबर को होने वाले वीकली बॉन्ड ऑक्शन में 10 साल के बेंचमार्क बॉन्ड पर 6.72-6.79 पर्सेंट के दायरे में कूपन रेट तय कर सकता है। मनी मार्केट एक्सपर्ट्स ने यह अनुमान पेश किया है। यह बेंचमार्क बॉन्ड के मौजूदा कूपन रेट (7.10 पर्सेंट) से 0.30-0.35 पर्सेंट कम है। नई दिल्ली के फंड हाउस सॉवरेन ग्लोबल मार्केट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश कुमार तुलस्यान ने बताया, 'घरेलू और विदेशी निवेशक सभी परिस्थितियों के असर का आकलन करेंगे और यह उम्मीद की जाती है कि बेंचमार्क के बॉन्ड के लिए नई दर 6.70-6.72 पर्सेंट रहना चाहिए।'