Get App

रुपए की जबरदस्त गिरावट को थामने के लिए RBI ने उठाए अहम कदम, जानिए फॉरेन फंड बढ़ाने की क्या है तैयारी

RBI ने कहा है कि सेफ्टी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके चलते अमेरिकी डॉलर की मांग बढ़ी है। इसका असर उभरते बाजारों पर पड़ा है। ऐसे बाजार में एक तरफ शेयर बाजार में बिकवाली हो रही है तो दूसरी तरफ करेंसी की वैल्यू घट रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 8:40 PM
रुपए की जबरदस्त गिरावट को थामने के लिए RBI ने उठाए अहम कदम, जानिए फॉरेन फंड बढ़ाने की क्या है तैयारी
डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है।

RBI ने बुधवार (6 जुलाई) को गिरते रुपया को सहारा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें विदेशी मुद्रा भंडार के स्रोतों में डायवर्सिफिकेशन के उपाय शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने वैश्विक बाजार की स्थितियों को देखते हुए ऐसा किया है।

उसने कहा है कि रिसेशन के रिस्क के चलते ग्लोबल मार्केट की तस्वीर साफ नहीं है। फाइनेंशियल मार्केट्स में रिस्क लेने से लोग बच रहे हैं। रिस्की एसेट्स में बिकवाली हो रही है, जिसका असर रुपया सहित दूसरी जगहों पर भी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : LIC के शेयर एक हफ्ते में 8% चढ़े, जानिए मोतीलाल ओसवाल ने कितना दिया टारगेट प्राइस

RBI ने कहा है कि सेफ्टी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके चलते अमेरिकी डॉलर की मांग बढ़ी है। इसका असर उभरते बाजारों पर पड़ा है। ऐसे बाजार में एक तरफ शेयर बाजार में बिकवाली हो रही है तो दूसरी तरफ करेंसी की वैल्यू घट रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें