रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया। डीलर्स के मुताबिक 85.80 को पिछले हफ्ते RBI ने DEFEND करने की कोशिश की थी। क्यों टूटा आज ये अहम स्तर और क्या हो रहा है करेंसी बाजार आइए डालते है एक नजर। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। आज रुपये ने 85.80/$ के अहम स्तर को तोड़ा है।