Get App

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर हुआ बंद, जानिए क्या है वजह

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया। डीलर्स के मुताबिक 85.80 को पिछले हफ्ते RBI ने DEFEND करने की कोशिश की थी। क्यों टूटा आज ये अहम स्तर और क्या हो रहा है करेंसी बाजार आइए डालते है एक नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 4:01 PM
रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी, रिकॉर्ड निचले स्तर पर  हुआ बंद, जानिए क्या है वजह
रुपए में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया।

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज 85.80 MARK को भी तोड़ दिया। डीलर्स के मुताबिक 85.80 को पिछले हफ्ते RBI ने DEFEND करने की कोशिश की थी। क्यों टूटा आज ये अहम स्तर और क्या हो रहा है करेंसी बाजार आइए डालते है एक नजर। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा है। आज रुपये ने 85.80/$ के अहम स्तर को तोड़ा है।

रुपये में गिरावट के कारण

रुपये में आई गिरावट के कारणों पर नजर डालें तो कमजोर ग्लोबल संकेत, मजबूत डॉलर इंडेक्स इसके मुख्य कारण है। वहीं यूएस 10-ईयर यील्ड काफी ऊपर पहुंच गया है। Yuan में भी गिरावट देखने को मिल रही है। साथ ही क्रूड के बढ़ते दाम रुपये की कमर तोड़ रहे है। वहीं दूसरी तरफ FPIs की तरफ से भारी बिकवाली देखने को मिल रही है जिसके कारण भी रुपये में लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है।

Renminbi की तर्ज पर गिरा रुपया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें