Get App

डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूत, 10 पैसे बढ़कर 77.24 के स्तर पर हुआ बंद

फॉरेक्स ट्रेडरों का कहना है कि घरेलू इक्विटी मार्केट की सुस्ती , क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त और फॉरेन फंडों की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली रुपये पर दबाव बना सकते है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 11, 2022 पर 5:07 PM
डॉलर के मुकाबले रुपये में दिखी मजबूत, 10 पैसे बढ़कर 77.24 के स्तर पर हुआ बंद
आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होता नजर आया है। फिलहाल रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Rupee Close Update- डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 77.24 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर अपने 20 साल के हाई से फिसला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 77.24 पर खुला था। रुपया आज दिन के कारोबार में 77.17 से 77.31 के बीच घूमता रहा है और फाइनली यह कारोबार के अंत में यह पिछली क्लोजिंग से 10 पैसे की बढ़त के साथ 77.24 के स्तर पर बंद हुआ।

 

Rupee open Update- आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होता नजर आया है। फिलहाल रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 77.31 के मुकाबले 77.24 के स्तर पर खुला था।

Finrex Treasury Advisors के अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि आज बाजार की नजर अमेरिका के CPI रिपोर्ट पर रहेगी। जिससे डॉलर की महंगाई का पता चलेगा। इसके अलावा घरेलू CPI आकंड़े भी आने वाले है। उम्मीद है कि यह आंकड़ा 7.5 -8 फीसदी के बीच रह सकता है। RBI ने मंगलवार को रुपये को संभालने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें