Rupee Close Update- डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 77.24 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर अपने 20 साल के हाई से फिसला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 77.24 पर खुला था। रुपया आज दिन के कारोबार में 77.17 से 77.31 के बीच घूमता रहा है और फाइनली यह कारोबार के अंत में यह पिछली क्लोजिंग से 10 पैसे की बढ़त के साथ 77.24 के स्तर पर बंद हुआ।