Get App

रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर की तुलना में पहली बार तोड़ा 80 का स्तर

वैश्विक आपूर्ति में कमी के चलते कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के साथ लगातार 8वें सेशन में भारतीय मुद्रा में कमजोरी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2022 पर 2:30 PM
रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर की तुलना में पहली बार तोड़ा 80 का स्तर
वैश्विक आपूर्ति में कमी के चलते कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के साथ रुपये पर दबाव बना हुआ है

Rupee versus dollar : भारतीय रुपये ने मंगलवार, 19 जुलाई को अमेरिकी डॉलर की तुलना में पहली बार 80 का मनोवैज्ञानिक स्तर तोड़ दिया। वैश्विक आपूर्ति में कमी के चलते कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के साथ लगातार 8वें सेशन में भारतीय मुद्रा में कमजोरी देखने को मिल रही है।

सुबह 9.10 बजे रुपया पिछले सेशन की तुलना में 0.03 फीसदी कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 80.01 पर कारोबार कर रहा है। रुपया 79.99 पर खुला और कुछ ही देर में 80.02 के नए निचले स्तर पर पहुंच गया।

कच्चे तेल की कीमतें 5 फीसदी मजबूत

इससे पहले, सऊदी अरब के कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी के वादे को पूरा करने में नाकाम रहने पर क्रूड ऑयल की कीमतों में 5 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की विजिट के दौरान किए गए वादे को पूरा करने में नाकाम रहने और कीस्टोन पाइपलाइन से अमेरिका को कैनेडियन ऑयल की कुछ आपूर्ति बाधित होने से कीमतों को मजबूती मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें