Get App

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 17 पैसे टूटकर 83.21 पर हुआ बंद

दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो साउथ कोरिया करेंसी में 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इंडोनेशिया रुपिया 0.48 फीसदी टूटा है। जबकि थाई बात में 0.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। इसी तरह ताइवान डॉलर में 0.4 फीसदी, मलेशिया रिग्गिंत और फिलीपीन पेसो में 0.18 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 4:34 PM
Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 17 पैसे टूटकर 83.21 पर हुआ बंद
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो साउथ कोरिया करेंसी में 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Rupee Vs Dollar:  डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 83.21 के स्तर पर बंद हुआ।  हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज कमजोर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 17 पैसे टूटकर 83.21 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.04 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 83.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.23 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.18 पर है।

डॉलर, बॉन्ड यील्ड में तेजी से बाजार पर दबाव देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स 107.06 के स्तर तक पहुंचा। इधर 16 सालों की ऊंचाई पर 10 सालों की यील्ड कायम है। अमेरिका की 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.78% पर है जबरि 10 साल बॉन्ड यील्ड 4.67% पर नजर आ रही है। वहीं अमेरिकी फेड दरों में आगे बढ़ोतरी के संकेत दे रहा है। फेड का कहना है कि लंबे समय पर दरें ऊंची बनी रह सकती हैं।

इस बीच डॉलर इंडेक्स 107.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का डे हाई 107.19 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.99 पर नजर आ रहा है।

भारतीय रिजर्व बैंक की शुक्रवार को आने वाली द्विमासिक नीति से पहले बाजार जानकार सतर्क नजर आ रहे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि आरबीआई इस बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक बरकरार रख सकता है। हालांकि इस बीच तेल की बढ़ती कीमतों, बढ़ते चालू खाते घाटे और मुद्रास्फीति जैसी चुनौतियों के बीच ट्रेडर्स आरबीआई की टिप्पणी पर नजर बनाए रखेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें