सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) की शुरुआती सीरीज वाली यूनिट्स में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। पांच साल पहले जारी की गई इस सीरीज में रिटर्न दोगुने से भी ज्यादा हो गया है यानी इस सीरीज में निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न मिला है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकारी बॉन्ड है और इसे रिजर्व बैंक ने जारी किया है। इसकी अवधि 8 साल है। हालांकि, लॉक इन पीरियड 5 साल का है। इसका मतलब है कि निवेशक अगर चाहें, तो 5 साल के बाद उनके पास इससे बाहर निकलने का मौका होता है।