अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता बॉन्ड पेमेंट में देरी के लिए प्रस्ताव की शर्तों में बदलाव के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने निवेशकों से कहा कि वे कंपनी के डॉलर बॉन्ड पर पेमेंट में देरी के प्रस्ताव में बदलाव के लिए तैयार हैं। मामले से वाकिफ सूत्रों के मुताबिक, कुछ बॉन्डहोल्डर्स का कहना है कि वे कंपनी की तरफ से ऑफर किए गए कैश से ज्यादा कैश एडवांस में चाहते हैं। बाकी निवेशक डेट के लिए कोलेटरल में बदलाव चाहते हैं।