Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.34 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे मजबूत होकर 83.29 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपया 83.32 के स्तर पर बंद हुआ था। ट्रेडर्स ने कहा कि अमेरिकी अवकाश के कारण अधिकांश बाजारों में कारोबार कम रहा।इस बीच अमेरिका में 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड बुधवार की सुबह गिरकर 4.369 फीसदी पर आ गई। ये 22 सितंबर के बाद का सबसे निचला स्तर है। बाद में इसमें कुछ रिकवरी हुई और ये 4.41 फीसदी पर आता दिखा। 16 वर्षों में पहली बार अक्टूबर में 5 फीसदी का आंकड़ा पार करने के बाद टेन ईयर ट्रेजरी यील्ड में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली।